File Photo

कन्नौज:- उत्तर प्रदेश के कन्नौज स्थित छिबरामऊ नगर के एक गेस्ट हाउस में शनिवार शाम को अजीब ही नजारा देखने को मिला. यहां चल रहे एक शादी समारोह में अचानक ही एक महिला पहुंची, जिसे देखकर दूल्हा मंडप छोड़कर रफूचक्कर हो गया. गजब तो यह कि वह दुल्हन को अपने साथ लेकर भाग गया था. जनातियों को जैसे ही यह खबर लगी उनके तो पैरों तले जमीन निकल गई. पुलिस भी काफी देरतक दोनों को खोजती रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में अचानक आ धमकी वह महिला उस शख्स की पहली पत्नी थी. वह पास के ही एक गांव में रहती थी. विवाह के कुछ समय बाद युवक से उसे छोड़ दिया था. इसे लेकर मामला कोर्ट तक पहुंचा, जबां अदालत ने हर महीने गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया. महिला के मुताबिक, कोर्ट के आदेश के बावजूद उसे एक भी रुपये नहीं मिला. ऐसे में जब उसे इस शादी के बारे में पता चला तो वह पहले थाने गई और वहां से पुलिसकर्मियों के साथ विवाह समारोह में. अपनी पहली पत्नी को देखते ही वह शख्स बीच मंडप से दुल्हन को लेकर फरार हो गया. काफी ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो आखिर में महिला थाने में तहरीर देकर लौट गई.

इसके साथ ही पता चला कि उस शख्स की यह तीसरी शादी हो रही थी. पहली पत्नी को छोड़ने के बाद उसने एक अन्य महिला से शादी की थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसकी मृत्यु हो गई थी. दूसरी पत्नी के मायके वालों ने इस संबंध में युवक के खिलाफ केस किया था, जिसमें उसे जेल तक जाना पड़ा था.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जेल में ही उसकी मुलाकात कन्नौज कोतवाली के ही एक गांव में रहने वाले शख्स से हुई. दोनों के बीच अच्छी बातचीत होने लगी, जिसके बाद उसने अपनी भतीजी से इस युवक का रिश्ता तय कर दिया था. शनिवार को विवाह समारोह अच्छी तरह चल रहा था. इस बीच दुल्हा दुल्हन को पार्लर से लाने के बहाने से दो-तीन महिलाओं को साथ लेकर गाड़ी से चला गया. उसने महिलाओं को बीच रास्ते उतार दिया और उसके बाद दुल्हन वापस नहीं लौटी.

वहीं पुलिस के मुताबिक, महिला ने युवक के शादीशुदा होते हुए शादी करने की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर भेजी गई थी. हालांकि युवक वहां नहीं मिला. महिला की तहरीर के आधार पर जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.