मुंबई:- पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की गई. शुक्रवार को जैसे ही कोर्ट ने राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेजा वैसे ही क्राइम उसे अपने साथ उसके घर ले गई जहां पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं. इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी से तमाम सवाल पूछे गए. बताया जा रहा है कि अधितकर सवालों का जवाब शिल्पा ने ना में दिया. ऐसे में अब हमको क्राइम ब्रांच द्वारा शिल्पा से पूछे गए सवालों की लिस्ट दिखाने जा रहा हैं.

क्राइब ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी से ये सवाल पूछे:

1. आप वियान कम्पनी से साल 2020 में क्यूं निकली जबकि आपके अच्छे खासे शेयर्स उसमें थे?

2. क्या आपको वियान और कैमरिन के बीच के पैसों के व्यवहार की जानकारी है?

3. पॉर्न वीडियो को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ़्तर का इस्तेमाल किया है क्या आपको इसकी जानकारी है?

4. क्या आपको हॉटशॉट के बारे में पता है कौन चलता है उसे?

5. हॉटशॉट के वीडियो कंटेंट के बारे में आप क्या कुछ जानती हैं?

6. क्या कभी आप हॉटशॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं?

7. क्या कभी प्रदीप बक्शी ( राज कुंद्रा के जीजा) से हॉटशॉट को लेकर बातचीत हुई है?

8. पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपियों के मोबाइल से मिले कुछ चैट और मैसेज शिल्पा को दिखाए उसके बारे में पूछा.

9. क्या आपको राज कुंद्रा के सारे कामकाज की जानकारी है कि वो कौन कौन सा काम करते हैं उनके बिज़नेस क्या क्या हैं?

10. कुंद्रा के पैसों के व्यवहार के बारे में क्या कुछ पता है?

इसके साथ ही आपको बता दें कि घर में तलाशी के दौरान क्राइम ब्रांच ने कुछ इलेक्ट्रोनिक चीज़ें जप्त की हैं इसके बाद प्रोपर्टी सेल के दो अधिकारियों ने शिल्पा से 20 से 25 सवाल पूछे. सूत्रों ने बताया की क्राइम ब्रांच को ऐसी जानकारी मिली थी की शिल्पा को हॉटशॉट के बारे में पता है.

पुलिस ने पूछा की क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इस रैकेट से मिले पैसे वियान इंडस्ट्री में जाते थे जिसने वो खुद 2020 तक डिटेक्टर रह चुकी है? इसपर शिल्पा ने कहा की जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि एरोटीक हैं. शिल्पा ने यह भी कहा की इसके जैसा कंटेंट तो दूसरा ओटीटी प्लेटफ़ोर्म पर भी है जिसने से कई बहुत ज़्यादा ओबसीन होते हैं.

सूत्र यह भी बताते हैं की राज कुंद्रा की तरह ही शिल्पा ने भी पुलिस को कहा की उनका उन वीडियो बनाने में कोई हाथ नहीं है जिन वीडियो को क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफ बता रही है.

कुंद्रा ने कहा की सारी चीज़ें उसके जीजा प्रदीप बक्शी लंदन से चलता था वो सिर्फ़ व्हट्सएप पर बात करते थे. हालांकि पुलिस का कहना है की उनके पास कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत है जिसने ये बात साफ़ होती है की वो सब जानता था और हर चीज़ से डील करता था और उसका जीजा जो की लंदन की कंपनी का मालिक है वो नाम का ही है.

मुंबई पुलिस ने बताया की उन्हें कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर शिल्पा का डायरेक्ट लिंक इस मामले में जोड़ा जाए.