कोरबा:- वार्ड नंबर 22 शिवाजी नगर में 4 कुत्तों का दहशत इस प्रकार है कि रोड से आने जाने में वार्डवासियों को कई बार सोचना पड़ता है। गरबा डांडिया मैदान के बगल में जाने पर 4 कुत्तों के आतंक से वार्डवासी दहशत में आ गए है। दिन हो या रात इनका हमला हर वक्त रहता है।

कल रात्रि शिवाजी नगर में निवासरत राजेश अग्रवाल के पुत्र गृजेश अग्रवाल (कान्हा) घर के बाहर खेलने निकला तो इन कुत्तों ने उसे हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया और घायल कर दिया। अब तक इस परिवार के 4 सदस्यों को इन कुत्तों ने घायल किया है। गृजेश अग्रवाल को एक बार, कृतिका अग्रवाल को दो बार एवं कृष्णा अग्रवाल को एक बार घायल किया है।

राजेश अग्रवाल ने बताया कि लगातार इन कुत्तों का हमला बच्चों पर हो रहा है। अगर कोई बड़ी घटना हो जाती है तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी, नगर निगम प्रशासन या कुत्ते के मालिक की? परिजनों ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हम बता दें कि इन कुत्तों का आतंक कई महीनों से है और लगभग 10 से ज़्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया है। अगर ऐसे ही स्थिति रही तो किसी की जनहानि भी हो सकती है। इससे पहले ही नगर निगम इन पर ध्यान देकर इनको यहां से हटाते हैं तो वार्डवासी चैन की नींद सोकर राहत की सांस लेंगे और बच्चे भी आजादी से घूम सकेंगे। शिवाजी नगर ही ऐसा एक वार्ड नहीं है जहां कुत्तों का आतंक ना हो ऐसी स्थिति एसईसीएल, बुधवारी, काशीनगर, पुरानी बस्ती, बालको एवं मुड़ापार में भी है जो कुत्तों के आतंक से दहशत में रहते हैं।