दिल्ली:- इस समय देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। आंकड़े खुद एक दूसरे को मात दे रहे हैं। गुरुवार को चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सबके बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, रेमडेसिविर की कमी अब तो आम बात हो चुकी है। सरकारी दावे किताबों तक सीमित होकर रह गए हैं। सरकारें कह रही हैं कि किसी तरह की दिक्कत नहीं है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इसके साथ ही मानवता के दुश्मन गिद्धों की तरह आपदा को अवसर में बदलने में जुटे हुए हैं। हर एक दिन खबर आती है कि कालाबाजारी करने वाले पकड़े जा रहे हैं।

रेस्टोरेंट को बना डाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का गोदाम
हाल ही में दिल्ली के रेस्टोरेंट कम बार से चार लोगों की गिरफ्तारी की गई जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर रहे थे। रेस्टोरेंट को गोदाम में बदल दिया और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को 70 हजार की कीमत पर बेच रहे थे। उनके पास से 419 कंसंट्रेटर की बरामदगी की गई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है आखिर वो कौन लोग इनके पीछे हैं इसकी चेन कहां तक फैली हुई है। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है और जो लोग गलत काम करते हुए पकड़े जाएंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

ऐसे हुआ खुलासा
दिल्ली पुलिस के अनुसार जब उनकी पार्टी लोधी रोड़ की सेंट्रल मार्केट में पेट्रोल कर रही थी तो उन्हें एक रेस्टोरेंट खुला दिखा और उसके पास संदिग्ध गतिविधी नजर आई, पुलिस की टीम जब रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल हुई तो उन्हें लैपटॉप पर एक व्यक्ति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑनलाइन ऑर्डर लेता हुआ पाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 डिब्बे मिले और पकड़े गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की क्षमता 9 लीटर तथा 5 लीटर थी, इसके अलावा N-95 मास्क का एक डिब्बा भी मिला।

पूछताछ के दौरान पुलिस ने गौरव, सतीश सेट्टी, विक्रांत और हितेश नाम के 4 लोगों को गिरफ्तार किया। चारों से पूछताछ के बाद पता चला कि उनका मांडी गांव के खुल्लर फार्म में एक गोदाम भी है जहां पर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे गए हैं। पुलिस ने गोदाम में छापा मारा और 387 अतीरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए। पुलिस को छापेमारी के दौरान वह स्टिकर भी मिले जिनके ऊपर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बढ़ाया हुआ दाम लिखा हुआ था। कुल मिलाकर 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए गए हैं।