मुंबई:- सुशांत सिंह राजपूत मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है मामला और पेचीदा होता दिख रहा है। मामले में सीबीआई सुशांत के करीबियों से पूछताछ कर रही है। रोजाना सामने आ रही नई बातों के बीच मंगलवार को एक बड़ा खुलासा सामने आया है और इस मामले में ड्रग्स का ऐंगल भी सामने आ रहा है। बता दें कि इससे पहले ही बीजेपी एमपी सुब्रमण्यन स्वामी यह आरोप लगा चुके हैं एक दुबई के ड्रग डीलर ने सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात की थी।
मंगलवार को सीबीआई की टीम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से मिलने पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स ब्यूरो को रिया चक्रवर्ती के कुछ व्हाट्सएप चैट सौंपे हैं। नारकोटिक्स ब्यूरो को चैट सौंपे जाने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि मामला ड्रग डीलिंग से संबंधित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले ईडी की टीम ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के बाद ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के 4 फ़ोन ज़प्त कर लिए। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई का है। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। दावा किया जा रहा है कि फॉरेंसिक लैब में इनकी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।
रिया चक्रवर्ती की चैट में सामने आया ड्रग्स का ऐंगल
अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस मामले में रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट की डीटेल्स से पता चला है कि वह ड्रग्स का ‘इस्तेमाल और डीलिंग’ कर रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ड्रग्स के लेन-देन में रिया की भूमिका जांच के दायरे में लाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, रिया चक्रवर्ती ने ड्रग डीलिंग से संबंधित चैट को डिलीट कर दिया था लेकिन फॉरेंसिक टीम की मदद से इन मैसेज को दोबारा प्राप्त कर लिया गया।
#Exclusive #Breaking | BIG DISCLOSURE: New drug angle emerges. ED (@dir_ed) shares details of Rhea’s chats with CBI & NCB.
Rhea Chakraborty’s ‘role’ in drug cartel is under the lens.
Details by Navika Kumar, Group Editor – Politics, Times Network. | #SSRDeathDisclosure pic.twitter.com/mCEwhFS6Wb
— TIMES NOW (@TimesNow) August 25, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट
गौर करने वाली बात है कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले ही ड्रग्स को लेकर सवाल खड़े किए थे। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि दुबई का एक ड्रग डीलर अयाश खान, सुशांत की मौत वाले दिन उनसे मिला था। उन्होंने लिखा है, ‘जिस तरह सुनंदा पुष्कर मामले में एम्स के डॉक्टर्स को उनके पेट में असली जहर मिला था। वैसा श्रीदेवी या सुशांत केस में नहीं किया गया। सुशांत केस में उनकी हत्या वाले दिन दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने उनसे मुलाकात की थी? आखिर क्यों?’
Like in Sunanda Pushkar case the real give away was what was found in her stomach during post mortem by AIIMS doctors. This was not done for Sridevi or Sushant. In Sushant case a Dubai compliant drug dealer Ayash Khan had met Sushant on the day of Sushant’s murder. Why?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 24, 2020
रिया और परिवार के अलावा मैनेजर और फिल्मकार से भी सीबीआई ने पूछ्ताछ की
इस मामले में रिया और उनके भाई के अलावा ईडी अब तक सुशांत के पिता केके सिंह, बहन प्रियंका, मीतू, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोग, फिल्ममेकर रूमी जाफरी, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी, हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा सहित कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।