पटना:- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैं. दरअसल उनका एक वीडियो रविवार को वायरल हो गया. इसमें वे एक सभा मे लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं- आप लोग माफ कीजिएगा… हम सब लोग को कहते हैं कि आजकल हमारे गरीब तबके के लोगों में धर्म की परायणता ज्यादे आ रही है… सत्यनारायण पूजा का नाम हमलोग नहीं जानते थे लेकिन सा… अब हर जगह टोला में सत्यनारायण स्वामी की पूजा होती है. आ, इतनो भी शर्म लाज नहीं लगता है हमलोगों को कि पंडित ह…मी.. आते हैं त नहीं खाएंगे बाबू नगदे दे दीजिए …नगदे दे दीजिए….
जीतन राम मांझी ने यह भी कहा है कि “मैं राम को भगवान नहीं मानता, वो आदमी नहीं था. वो काल्पनिक है.”
“मैं राम को भगवान नहीं मानता, वो आदमी नहीं था. वो काल्पनिक है.”- मांझी pic.twitter.com/J3BdD7FdIy
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 19, 2021
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का यह बयान वायरल होते ही सियासत गरमा गयी. मामला तूल पकड़ता देख मांझी को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी. कहा कि हमने अपने समाज के लोगों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था, पंडित जी के लिए यह शब्द यूज नहीं किया था. अगर कोई गलतफहमी हो गयी है तो मैं माफी चाहता हूँ.