रायपुर:- ज़ोर शोर से लॉन्च किया गया CG TEEKA एप फेल साबित हो रहा है। दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग जिस एप की उपलब्धियां गिना रहा था आज वही लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। एप क्रैश होने से लेकर टाइम स्लॉट न पता चल पाने की परेशानियां सामने आ रही हैं।
एप पर पहली दिक्कत रजिस्ट्रेशन की है। एप क्रैश हो रहा है जिससे रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है और किसी भी तरह अगर रजिस्ट्रेशन हो जाए तो वैक्सीन का स्लॉट नहीं मिल रहा है। ऐसे में लोगों को मजबूरन वैक्सिनेशन सेंटर में घंटों खड़े होकर लौटना पड़ रहा है।

तकनीकी दिक्कतें आई
मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई देते हुए कहा है कि जल्दबाज़ी में एप लॉंच किया गया है इसलिए ये दिक्कतें हैं। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सीजी टिका एप को अभी बच्चा बताया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “App अभी बच्चा है। एप जल्दीबाजी में बनाया गया है इसलिए गड़बड़ियां हो रही हैं। बच्चा अभी चलना शुरू कर रहा है, दिक्कते आएंगी। तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। उसे जल्द ही ठीक करने की कोशिश जाएगी।” आपको याद दिला दें कि इस ऐप का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये किया था।

CM भूपेश ने किया शुभारंभ
छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर ‘CG Teeka’ एप लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस एप का शुभारंभ किया है। प्रदेश में राज्य के 18-44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए ‘CGTeeka’ पोर्टल तैयार किया गया है। पोर्टल में सभी हितग्राहियों के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी वहां हेल्प डेस्क की व्यवस्था देने की बात कही गई।

स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने कड़ा ऐतराज जताया
स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव सुरेंद्र सिंह वाघे ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र भेजकर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने लिखा कि CG Teeka पोर्टल ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। इसकी शिकायतें सभी जिलों से आ रही हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि इन समस्याओं पर बात करने के लिए चिप्स का कोई अधिकारी भी उपलब्ध नहीं है। उप सचिव ने लिखा, पिछले दो दिनों से आपको बार-बार कहा जा रहा है कि सर्वर की समस्या आ रही है। बेहतर होगा कि इस प्रोजेक्ट को चिप्स से एसडीसी के सर्वर पर रेप्लिकेट करके रखें, लेकिन खेद का विषय है कि चिप्स ने इस सबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध के बाद भी 24 घंटा और सातों दिन काम करने वाला हेल्पडेस्क भी नहीं बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने चिप्स से सभी समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया है।