भिलाई:- बीएसपी के क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ मुहिम जारी है। बीएसपी नगर सेवाएं विभाग की टीम ने मरोदा क्षेत्र में अवैध कब्जा में फैक्ट्री का संचालन पकड़ा। संचालक को नोटिस थमाते हुए इसे खाली करने कहा गया। इसके अलावा मरोदा मे शीतला मंदिर के बगल मे निर्माणधीन कब्जा को भी तोड़ दिया गया। बीएसपी नगर सेवाए विभाग की टीम ने आज मरोदा क्षेत्र में जानकारी मिलने पर दबिश दी।

यहा पर बकायदा एक स्थान पर बीएसपी की जमीन पर अवैध कब्जा कर फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। मौके पर संचालक द्वारा जमीन संबंधित कोई भी दस्तावेज अथवा अनुमति के कागज नहीं उपलब्ध करा सका। तोड़ूदस्ता की टीम ने मौके पर ही एक नोटिस संचालक को थमाते हुए उसे जगह खाली करने कहा। बताया जाता है कि लंबे समय से इस स्थान पर चोरी छिपे फैक्ट्री का संचालन किया ज रहा है। बकायदा इसके लिए बिजली कनेक्शन भी ले लिया गया है।

बीएसपी नगर सेवाएं विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीएसपी नगर सेवाएं विभाग के तहत तोड़ूदस्ता का प्रभारी सहित अन्य दो अफसरों को बदल दिया गया है। वहीं अब तक बीएसपी जन स्वास्थ्य विभाग का काम देखने वाले डीजीएम केके यादव को तोड़ूदस्ता की जिम्मेदारी दी गई है।

बीएसपी नगर सेवाएं विभाग ने उन पूजा पंडालों को भी नोटिस जारी किया गया है जहां पर अवैध रूप से झूला व मेला लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल को देखते हुए प्रशासन द्वारा मेला आदि को प्रतिबंधित रखा है अथवा नियमों के तहत ही आयोजन की स्वीकृति दी जा रही है। टाउनशिप में कई स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजकों द्वारा मेला का आयोजन भी किया जा रहा है।