मेरठ:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है. यह घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई है. यही नहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है. वहीं, ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना को लेकर यूपी पुलिस जांच में जुट गयी है. यही नहीं, पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

इस घटना को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं. वे कुल 3-4 लोग थे. सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए. इसके बाद मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला हूं. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह.

बता दें कि हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिल चुनाव लड़ रही है. यही नहीं, इन दिनों वह पश्चिमी यूपी के कई जिलों में प्रचार कर रहे हैं. दरअसल पश्चिमी यूपी में ही पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है.