रायपुर:- राज्यपाल अनसुईया उइके ने बिलासपुर के कमिश्नर डाॅ संजय अलंग को अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। राजभवन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। वे छह महीने या नए कुलपति के चयन होने तक विवि के कुलपति का प्रभार संभालेंगे।

उधर, विवि के कुलपति गौरीदत्त शर्मा के एक्सटेंशन के सारे प्रयास विफल हो गए। राजभवन ने उनकी फाइल क्लोज कर दी है। 70 साल उमर होने के बाद भी गौरीदत्त इस कोशिश में थे कि उम्र की सीमा पार होने के बाद भी उन्हें इस पद पर बने रहने दिया जाए।


बता दें, किस्मत के बेहद धनी गौरीदत्त का चार साल पहले एक कार्यकाल पूरा हो गया था। विश्वविद्यालय बकायदा समारोह आयोजित कर उन्हें बिदाई भी दे डाली थी। लेकिन, जिस नए कुलपति का चयन किया गया, उनके नाम पर विरोध हो गया। उन्हें प्रोफेसर का दस साल का अनुभव नहीं था। ऐसे में, सरकार ने नए कुलपति के सलेक्शन होते तक गौरीदत्त को प्रभार दे दिया। पिछली सरकार ने उन्हें फिर से पूर्णकालिक कुलपति का आदेश जारी कर दिया था।

70 साल आयु पूरी करने के बाद भी गौरीदत्त कुलपति पद पर एक्सटेंशन की कोशिश कर रहे थे। कोरोना का हवाला देकर इसके लिए राजभवन और सरकार के स्तर पर काफी प्रयास किया गया कि किसी तरह सेवावृद्धि मिल जाए। इसके लिए कई और तर्क दिए गए। लेकिन, राजभवन ने नियमों के विपरीत जाकर उन्हें सेवावृद्धि देने की अर्जी खारिज कर दी।