कवर्धा:- कबीरधाम (Kabirdham) जिला में अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं आबकारी के प्रकरणों में अंकुश लगाये जाने हेतु अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुये थाना कोतवाली पुलिस को दिनांक 10.10.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। ग्राम सोनपुरी रानी डिलवापारा में बलदेव साहू पिता नोहर साहू उम्र 34 साल द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match) में अवैध रूप से धन अर्जित किये जाने हेतु सट्टा पट्टी लिख रहा है।

उक्त सूचना के आधार पर निरीक्षक मुकेश यादव के दिशा-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल द्वारा हमराह स्टाफ लेकर मौके पर दबिश दिया गया। जो आरोपी बलदेव साहू के द्वारा अपने घर में आईपीएल क्रिकेट मैच के के.के.आर. एवं किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य चल रहे मैच में सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन, 01 नग सट्टा पट्टी जिसमें 40,000 रूपये का लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ था एवं नगदी रकम 12,400 रूपये जप्त किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन एवं बी.आर. मण्डावी उप पुलिस अधीक्षक अजाक के दिशा-निर्देश में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी कवर्धा,सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा आरक्षक आकाश राजपूत द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।