सी. ई. डी. फाउंडेशन तथा ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन व माइक्रोसॉफ्ट टीम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड जो कि दिल्ली के होटल रेडिसन में सम्पन्न हुवा, उक्त टीचर्स अम्बेसडर सेरेमनी 2020 में आईपीएस दीपका के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया । उक्त अवार्ड सेरेमनी में राष्ट्र के एजुकेशनल लीडर तथा एजुकेटर को सम्मानित किया गया है । यह हम कोरबा वासियों के लिए अत्यंत ही हर्ष व गर्व की बात है की इस वर्ष कोरबा जिले अंतर्गत आई.पी.एस. दीपका के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता जी को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । आपको बतला दें कि यह अवार्ड पाने के लिए लोगों को तकरीबन 20 से 25 वर्ष का शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव होना अत्यंत आवश्यक होता है । साथ ही अवार्ड हेतु विभिन्न पैरामीटर होते हैं जिन मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है । जिस अवार्ड हेतु विभिन्न राज्यों के शिक्षाविदों तथा एजुकेशनल लीडर में से कुछ का ही नाम नॉमिनेट होता है । बीते 26 दिसम्बर को सी. ई. डी. फाउंडेशन तथा ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन व माइक्रोसॉफ्ट टीम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड 2020 दिल्ली के होटल रेडिसन में सम्पन्न हुवा । जिस अवार्ड सेरेमनी में आई.पी.एस. दीपका के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता को उनके क्रिएटिविटी, अनुभव, लीडरशिप, धैर्यता, मैनेजमेंट इत्यादि गुणों के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से पुरस्कृत किया । यह पुरस्कार डॉ गुप्ता को दिल्ली में आयोजित टीचर्स अम्बेसडर सेरेमनी 2020 कार्यक्रम में प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में डॉ प्रियदर्शिनी नायक द्वारा उद्घाटन संबोधन किया गया, तत्पश्चात उस्ताद कमल सबरी, मिसेज कविता द्विवेदी द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया, स्पेशल गेस्ट प्रोफेसर सीवी शर्मा द्वारा लाइव एड्रेस किया गया वहीं पैनल स्पीकर्स में मिस्टर पी रवि, मिस्टर ए के शर्मा, मिसेज अनुभूति मेहता, डॉ. राधा सिंह, डॉ. मनोज मदान वहीं मोटिवशनल सेसन डॉ शंकर गोयनका द्वारा लिया गया अंत मे वोट ऑफ थैंक्स मिसेज सुमन डोंगरा द्वारा अदा किया गया

जब इस बात की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे संवाददाता ने आई.पी.एस. दीपका के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता से टेलिफोनिक वार्तालाप की तो उनके मध्य हुई परिचर्चा में आई.पी.एस. के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता जी ने बतलाया कि जैसा कि आप सभी भलीभांति वाकिफ हैं । कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एजुकेशनल लीडर व एजुकेटर्स को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से नवाजा जाता है । जिसको लेकर शिक्षा के क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाले के मध्य उत्सुकता बनी होती है । एक शिक्षक का समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है । यह सच है कि जन्म हमें माता पिता से मिलता है पर ज्ञान तो गुरु से ही मिलता है । ज्ञान बिना मनुस्य जीवन पशु समान है क्योकि कुदरत ने मनुस्य को विवेक से नवाजा है जो उसे अन्य प्राणियों से भिन्नता प्रदान करती है । आगे श्री गुप्ता ने इस गौरवशाली उपलब्धि पर अपना अनुभव बाँटते हुए कहा कि आज सीखने एवं सिखालने की प्रक्रिया में काफी तेजी से परिवर्तन हुआ है। विद्यार्थियों के प्रभावी ढंग से सीखने के लिए साधन एवं संसाधनों का प्रबंध करना एवं उन संसाधनों का उपयोग कर विद्यार्थियों को सिखाना यही एक मात्र लक्ष्य लेकर अपने कार्य को निःस्वार्थ भाव से करना एक शिक्षक का परम दायित्व होता है। एक शिक्षक को चाहिए कि विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान के दायरे में न बाँधकर, पुस्तक से अजिैत ज्ञान को अपनी जिंदगी में जीने हेतु प्रेरित करे। राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित होना मेरे लिए तो वास्तव में जीवन की एक बहुत बडी उपलब्धि है। मैं इस हेतु सभी सम्मानीय विद्वानों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा। वर्तमान में हमारी शिक्षा व्यवस्था के सम्मुख विभिन्न प्रकार की सम्स्याएँ परिलक्षित होती हैं । जिनमें से प्रमुख रुप से हमारे राष्ट्र के भविष्य और आधार छात्रों की अनियमित जीवनशैली एवं खान-पान प्रमुख समस्या है। जिस प्रकार से दुनिया आगे बढ़ रही है । यदि हम जरा भी प्रतिदिन आने वाली जानकारियों के अभाव में अपनी शिक्षा व्यवस्था को विज्ञान के अविष्कारों के अनुरुप साध नहीं पाएंगे तो शायद हम एक बेहतर एवं जुझारु भविष्य के निर्माण में नाकाम रहेंगे। क्योंकि आज प्रत्येक पैदा होने वाला बच्चा अपनी माँ के गर्भ से ही साईंस का ‘‘एस’’ सीख कर आता है। तात्पर्य यह है कि हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था में विज्ञान का समावेश करना तो पड़ेगा ही साथ ही साथ एक भारतीय होने के नाते हमें अपनी प्राचीन एवं पुरातन संस्कृति को भी कभी नहीं भूलना है। हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था में संस्कारों एवं संस्कृतियों का समावेष अनिवार्यतः करना चाहिए ताकि हम एक बेहतर भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। श्री संजय गुप्ता ने विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा के संबंध में कहा कि प्रायमरी स्तर से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर के अलावा चाहे वह कोई भी कक्षा का स्तर हो हमें इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम विद्यालय में न केवल देश का भविष्य निर्माण कर रहे हैं । अपितु हमें एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था में जोर देना चाहिए जो न केवल एक अच्छा व्यक्तित्व का निर्माण करे अपितु हमारी शिक्षा व्यवस्था व्यवसायिक होने के साथ-साथ व्यवहारिक भी होना चाहिए। हम लोगों को शिक्षित तो करें ही साथ ही साथ एक सम्मानजनक चरित्र का भी निर्माण करें।
राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड कार्यकम सेंटर फाॅर एजुकेशन डेव्हलपमेंट तथा ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन और माइक्रोसॉफ्ट टीम के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली के होटल रेडिसन में आयोजित किया गया । बीते 26 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में श्री संजय गुप्ता को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से नवाजा जाना है । श्री संजय गुप्ता के इस उपलब्धि पर आज न केवल इंडस पब्लिक स्कूल अपितु संपूर्ण दीपका एवं कोरबा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। श्री संजय गुप्ता के कुशल मार्गनिर्देशन एवं नवाचार के प्रयोगों के कारण ही आज उनका संस्थान सतत प्रगति की ओर अग्रसर है । तथा इसी का परिणाम है । कि आज वे राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मनित हुवे । विद्यालय परिवार ने श्री गुप्ता को उनकी उपलब्धि पर कोटि-कोटि बधाइयाँ दीं। निस्चित ही विद्यालय का संचालन एक ऐसा विषेश कार्य है । जिसमें अथक परिश्रम एवं कुशल अनुभव की आवष्यकता होती है। विद्यालय में सभी कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करने का कार्य केवल वही प्राचार्य कर सकता है । जिसमें ज्ञान, अनुभव, धैर्य एवं प्रबंधकीय गुण मौजूद हों । उपलब्ध संसाधनों का दक्षता पूर्वक नए एवं प्रभावपूर्ण तरीके से उपयोग करते हुए लोगों के कार्यों में समन्वय कर लक्ष्यों की प्राप्ति करना ही एक अच्छे प्रबंधक के गुण होते हैं।आज शिक्षा एवं शैक्षिक संस्थानों में भी अपार प्रतिस्पर्धा है। ऐसे में प्राचार्य को अपने संस्थान को सर्वसुविधायुक्त, सर्वगुण संपन्न बनाते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें सही दिशा निर्देशन देते हुए सफलता के शिखर पर पहुँचाना एवं समाज में अपने संस्थान को क्षेत्र में धीरे-धीरे अपना अस्तित्व स्थापित कर रहा है।

डाॅ. गुप्ता ने कहा कि आपके काम आने वाली पीढ़ियों के साथ आगे जाने वाले हैं अतः शिक्षकों को बच्चों के साथ बच्चों के लिए ऐसे कार्य करने चाहिए जो आगे चलकर न केवल सुदृढ़ छात्र अपितु सुदृढ़ समाज एवं राष्ट्र की रचना करें ।
हमारे संस्थान ने हमेशा अपने विद्यार्थियों को एक स्वस्थ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान किया है ताकि वे हर क्षेत्र की गतिविधि में विकास कर सकें चाहे वह शिक्षा, खेल या अन्य कोई अतिरिक्त भूमिका हो। हमने अपने सभी विद्यार्थियों को समान अवसर दिए हैं ताकि वे अपनी वास्तविक क्षमता की पहचान करें और स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बाहरी दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं ।