कोरबा/ छत्तीसगढ़:- पूर्व आगजनी एवं मारपीट कर लूट करने वाले में एक आरोपी पंकज शर्मा को उसके गृह निवास अमरैयापारा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार थे जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दरी श्री खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कुसमुण्डा के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम में उप निरी. शिवकुमार धारी, प्र.आर. खगेश राठौर व आरक्षक रविदास मानिकपुरी, जागीर सिंह, महेन्द्र चंद्रा को आरोपियों की पता तलाश एवं धरपकड़ हेतु लगाया गया, प्रकरण के फरार आरोपीगण की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो आरोपी 01. संतोष विश्वकर्मा पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 31वर्ष, सा. कटटी मोहल्ला शीतला मंदिर के पास शहडोल, थाना सिटी कोतवाली जिला शहडोल हा.मु. फोकटपारा थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) को सर्वमंगलानगर रोड से तथा 02. संजय विश्वकर्मा पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 31वर्ष दोनो निवासी- सा. कटटी मोहल्ला शीतला मंदिर के पास शहडोल, थाना सिटी कोतवाली जिला शहडोल हा.मु. पथरीपारा कोरबा, चौकी रामपुर थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) को पथरीपारा उसके किराये के मकान से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन सीजी 12 ए0डी0 8333 को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।