कोरबा:- मंगलवार को कोरबा जिले में 391 पुरुष और 333 महिलाओं सहित कुल 724 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरबा शहर में 265, कोरबा ग्रामीण में 47 कटघोरा शहर में 130, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 119, करतला में 74, पाली में 66, पौड़ी उपरोडा में 23 संक्रमितों की पहचान हुई है।
पिछले चौबीस घंटो में कोरबा जिले के 07 कोरोना मरीज़ों का निधन भी हुआ है। मृतकों में पाँच पुरुष और दो महिलायें शामिल हैं।