बिलासपुर:- SECR के रेल यात्रियों को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मध्य भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से बिलासपुर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशन में स्टापेज दिए गए हैं। ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी।इस ट्रेन में सफर करने के लिए शनिवार से रायपुर रेलवे स्टेशन में टिकट रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया। रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन का नंबर 20825 और 20826 अलाट करते हुए परिचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है।
मिलेगी ये खास सुविधाएं
इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटीव चेयर कार शामिल हैं। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और इसमें ऑटोमेटिक गेट लगे हैं। यह वंदेभारत ट्रेन भारत में सबसे तेज चलनी वाली ट्रेन है, जो सिर्फ 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है, लेकिन अभी रेलवे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला रहा हैं। इस ट्रेन में सीसीटीवी, लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं।