प्रयागराज:- मूसलाधार बारिश के दौरान रविवार को बिजली गिरने की घटनाओं में पूरे मंडल में 19 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात से जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा लोग प्रयागराज जिले के हैं, यहां कुल 14 लोगों की मौत हुई, जबकि कौशाम्बी में चार व प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति की जान चली गई। कई लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
सोरांव के रहाइसपुर मलाक बेला गांव में बिजली गिरने से धान की रोपाई करते समय गीता देवी (32) और उसकी सास मालती देवी(55) की मौत हो गई। इसी तरह कोरांव महुली गांव में राम मूरत मिश्रा (58), भगेसर गांव में बकरियां चराने गए रामराज (15), पुष्पेंद्र कुमार (11) वज्रपात का शिकार हुए। बिजली गिरने से नवाबगंज में सरांय दादन गांव निवासी रंजना (17), सुल्तानपुर निवासी आरती सरोज (18) की जान चली गई, जबकि जसरा के रेरा गांव में केवटान बस्ती निवासी विमलेश कुमार बिंद (18) की मौत हो गई।
इसी तरह करछना के रोकडी़ गांव में त्रिभुवन नाथ पटेल (55), शंकरगढ़ के ग्राम करिया कला निवासी कामता प्रसाद सिंह (56), बारा में केवटान पुरवा निवासी हरिश्चंद्र (18 ), होलागढ़ में गोड़वा कमालपुर गांव निवासी संगीता पटेल (20) की बिजली गिरने से मौत हो गई। मऊआइमा में नौगिरा गांव निवासी कमला देवी (61) व कौंधियारा में कृष्णानंद (58) भी वज्रपात की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गए।
सूचना पर पुलिस के साथ ही राजस्वकर्मियों ने भी मृतकों के घर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। जिले में बिजली गिरने से सात लोग झुलसे भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उधर कौशाम्बी में बिजली गिरने की घटनाओं में चायल में रामचंद्र (25), मूरतध्वज (52),गोरकी (15), राकेश सिंह (15) की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं बुरी तरह से झुलस गईं। इसी प्रकार प्रतापगढ़ में वज्रपात से लालगंज के उदयपुर में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए।