जांजगीर-चांपा:- सांप काटने से जांजगीर-चांपा जिले के 15 साल के लड़के की इलाज के दौरान बिलासपुर के अस्पताल में मौत हो गई। उसके परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर पांच लाख लेकर भी सही इलाज नहीं करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया। उन्होंने इस मामले में हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ के डोंगाकोहरौद में रहने वाला शिवकुमार यादव का 15 साल का बेटा आर्यन यादव स्कूली छात्र था। रविवार को उसे सांप ने काट लिया था। इस पर परिजन पामगढ़ में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बिलासपुर स्थित यूनिटी अस्पताल लेकर आए, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चार दिन तक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र आर्यन के पिता शिवकुमार यादव ने बताया कि बेटे को हॉस्पिटल लेकर आने के बाद डॉक्टर ने इलाज के बाद उसके ठीक होने का दावा किया था। इस दौरान डॉक्टर ने इलाज में 2 लाख 40 हजार रुपए खर्च लगने की बात कही थी। लेकिन, चार दिन में डॉक्टर ने उससे पांच लाख रुपए वसूल लिया।