बिलासपुर:- प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहे है। वहीं कुछ दिनों से कोरोना के डरावने आंकड़े भी आ रहे है। कोरोना से मौतों का भी ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें कि बिलासपुर कलेक्टर के बाद अब एसपी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया “मेरी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जिसके बाद मैंने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है, होम आइसोलेशन में ही अब अपना इलाज कराऊंगा, अभी मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, किसी भी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हो रही है”

बता दें कि कल ही बिलासपुर के कलेक्टर सारांश मित्तर व हाईकोर्ट के जस्टिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। माना जा रहा है कि कोरोना रिपोर्ट एसपी की पॉजेटिव आने के बाद कई अन्य पुलिस अफसरों को भी अपना टेस्ट कराना होगा, वहीं पुलिस महकमे में कईयों को क्वारंटीन होना पड़ेगा।