भोपाल:- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमण तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने जनता कर्फ्यू लगाया हैं। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में भोपाल में 1673 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 6 मौत हुई हैं। वहीं, अगर एक्टिव केस की बात करे तो भोपाल में अभी 11,338 मामले एक्टिव हैं।

लगातर बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए भोपाल में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया हैं। जिसमें अब प्रशासन इसमें और सख्ती कर सकता हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि मूवमेंट को लगातार कम करने की आवश्यकता हैं। इसी के साथ जरूरत पड़ी तो और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

खबरों की माने तो राजधानी में हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पेट्रोल पंप खोले जाने पर बड़ा फैसला हो सकता हैं। कलेक्टर ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों से भी लगातार संपर्क में हैं और बहुत सारे विषयों पर विचार चल रहा हैं। उन्होने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से बातचीत कर और सख्ती लागू करने पर विचार किया जा सकता हैं।