बरेली:- बरेली के आंवला रामनगर विकासखंड के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख श्रीपाल लोधी के पुत्र ओमेन्द्र लोधी की शादी उझानी के एक गांव से हुई है. नवयुगल की इच्छानुसार जब हेलीकॉप्टर से वह लोग आलमपुर कोट गांव पहुंचे, तो देखने वालों की भीड़ भारी जुट गई और लोगों ने नवयुगल पर फ़ूल बरसाए.
हेलीकॉप्टर से आई प्रधान दुल्हन
उझानी की सुनीता की शादी निवर्तमान ब्लाक प्रमुख श्रीपाल सिंह लोधी के बेटे ओमेंद्र से तय हुई थी. सुनीता ने पंचायत चुनाव में ससुराल (आलमपुर कोट) से नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की. गांव के लोगों की दृष्टि से ससुराल वालों ने शादी से पहले ही दुल्हन को वोट दिए थे. तीन जुलाई को सुनीता की शादी ओमेंद्र के साथ हुई और 4 जुलाई के लिए सुनीता अपनी ससुराल ग्राम आलमपुर कोट में हेलीकॉप्टर से पहुंची. तभी आसपास गांवों के लोग भी उड़न खटोला में बैठकर आई दुल्हन को देखने पहुंच गए. जैसे ही हेलीकॉप्टर हैलीपेड पर आकर उतरा, लोगों की भीड़ नई नवेली दुल्हन और अपनी ग्राम प्रधान को देखने को बेताब हो गई.
सास भी रह चुकी हैं प्रधान
हेलीकॉप्टर से दुल्हन के बाहर आते ही परिवार जनों के साथ ग्रामीणों ने भी दुल्हन बनीं प्रधान का फूल बरसाकर स्वागत किया. इससे पहले भी सुनीता के ससुराल के परिवार में सास राजवती दो बार प्रधान रह चुकी हैं और इस बार का चुनाव उन्होंने अपनी बहू सुनीता को लडाया था. बहू के चुनाव जीतने के बाद श्रीपाल सिंह ने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गांव लाने का निश्चय किया. हेलीकॉप्टर से विदा होकर आने वाली दुल्हन और दूल्हा बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उनका सपना पूरा किया है.