कोरबा/ छत्तीसगढ़:-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहूल देव शर्मा के दिशा निर्देशन पर अवैध कच्ची महुआ शराब रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी उरगा एवं थाना स्टाफ उरगा की अहम भूमिका रही।थाना उरगा को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि ग्राम सुराभदरा कटबितला में आरोपी परदेशी पिता तिहारू उम्र 59 वर्ष साकिन ग्राम सुराभदरा कटबितला थाना उरगा के द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखा है कि सूचना पर उरगा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जिस पर आरोपी के बाड़ी से एक सफेद रंग की प्लास्टिक के जरिकेन में 05 लीटर महुआ शराब एवं एक पीला रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 08 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 259/2020 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम 1915 के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया एवं समय-समय पर क्षेत्र में पूर्व में भी इस तरह की कार्यवाही लगातार की जावेगी जो कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।