रायपुर:- पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मिल रही लापरवाही की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी ने बड़ी कार्रवाई की है। आईजी डांगी ने मंगलवार को दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है। जबकि दो एएसआई का तबादला कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ स्थानीय लोगों से लगातार लापरवाही की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आईजी डांगी ने सरगुजा कोतवाली थाना प्रभारी आलक्ष्मी राम और गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है। साथ ही दोनों थाने में पदस्थ अन्य दो एएसआई का तबादला जशपुर कर दिया गया है। आईजी ने कहा गैर जिम्मेदाराना पूर्ण कार्य से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं और जनता को शिकायत करने का मौका मिला।
थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए कोई ठोस और कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईजी ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश रेंज के सभी एसपी को दिए हैं। बताया गया कि स्थानीय लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी एनडीपीएस यानि नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने के बाद लापरवाही बरती जा रही है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आईजी रतन लाल डांगी ने यह कार्रवाई की है।