कांकेर:- कांकेर जिले में शुक्रवार को एक जमीन पर से कब्जा हटाने के दौरान काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जिले के दुर्गुकोंदल में जब आदिवासी समाज के गोण्डवाना भवन निर्माण के लिए आरक्षित जमीन को खाली करवाने राजस्व अमले की टीम पहुँची तो कब्जाधारी युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया।

वह भी इस कदर कि राजस्व अमले के हाथ-पांव फूल गए। कब्जाधारी युवक खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर अपनी घर के ही दूसरे मंजिल पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। दरअसल युवक मुन्ना सिन्हा ने उक्त शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे खाली करवाने उसे नोटिस भी दिया गया था। क्योंकि जमीन आदिवासी समाज के लिए आरक्षित की गई थी। कब्जा नहीं छोड़ने पर राजस्व अमले की टीम कब्जा हटाने पहुंची तो युवक खुद के शरीर पर मिट्टी तेल डालकर जमीन के नजदीक ही अपने घर के दूसरे माले पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा।

लोगों की भारी भीड़ लग गई। लगभग एक घन्टे तक चले ड्रामे के बाद किसी तरह से युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा जा सका। हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच जमीन से कब्जा फिलहाल नहीं हटाया जा सका.