रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद उसके संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। हालात को देखते हुए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी​ दिनों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है।

राजधानी रायपुर में भी 22 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लागू किया गया है। राजधानी में लॉकडाउन को लेकर एक एक बड़ी बैठक होने जा रही है। प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने या ना बढ़ाने को लेकर चर्चा की जायेगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी, विधायक व सांसद भी मौजूद रहेंगे।

हालांकि जिस तरह से सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक लॉकडाउन में बढ़ोत्तरी को लेकर ना के बराबर संभावना है। हालांकि फिर भी कोरोना के 14 दिन के सायकल को देखते हुए कुछ एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।