बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की चपेट में अब लगातार पुलिसकर्मी व जनप्रतिनिधि आ रहे हैं। खबर है कि आज प्रदेश में एक विधायक और दो इंस्पेक्टर सहित 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। विधानसभा सत्र से ही लगातार विधायकों के कोरोना पॉजेटिव होने का सिलसिला जारी है। बिंद्रा नावागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, बिनोद चंद्राकर के बाद अब सरायपाली विधायक किश्मतलाल नंद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

जानकारी के मुताबिक कल ही विधायक किश्मतलाल नंद ने एक सभा भी की थी। शाम में उनकी तबीयत थोड़ी खराब हुई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दो कांग्रेस कार्यकर्ता की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

बिलासपुर में दो पुलिस इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। बिलासपुर के कोटा और सिविल लाइन टीआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वहीं दो महिला कांस्टेबल सहित 15 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर कोरोना जांच को आगे बढ़ा रही है।