महासमुंद:- सिंघोड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रेहटीखोल में वाहन चेकिंग के दौरान राजधानी रायपुर के तीन लोगों से 2 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपए का सोना (Gold) और 32 लाख 84 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए हैं। तीनों व्यक्ति ओडिशा सोने के आभूषण बेचकर नकदी व बचे हुए सोने को लेकर वापस राजधानी जा रहे थे।
महासमुंद (Mahasamund) जिले में सिंघोड़ा क्षेत्र के चेकपोस्ट रहेटीखोल में गुरुवार को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार सीजी 04 एमजे1150 रफ्तार में ओडिशा की ओर से आ रही थी। पुलिस ने कार रोक कर उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की। तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। तब शक होने पर कार की तलाशी ली गई। इस दौरान अलग-अलग प्लास्टिक के बॉक्स सोना व नकदी मिला। वाहन चालक देवेन्द्र कुमार साहू, कार में बैठे शरद वर्मा एवं भरत राजपूत निवासी बजरंग चौक टिकरापारा रायपुर से नकद रकम एवं सोने के आभूषण के संबंध में पूछताछ की गई। तब भरत राजपूत ने बताया कि वह कुशल ज्वेलर्स सदरबाजार रायपुर में काम करता है। चालक देवेन्द्र कुमार साहू के साथ कुशल ज्वेलर्स के मालिक सौरभ जैन के कहने पर कुल 5500 ग्राम की ज्वेलरी लेकर बेचने के लिए ओडिशा गए थे एवं वहीं माल बेचकर बचा हुई ज्वेलरी व रकम लेकर लौट रहे हैं। पुलिस ने जब इसके दस्तावेज मांगे तो वे कई ढंग के कागज नहीं दिखा सके।
कार में इतना मिला माल
नकद रकम व सोने की ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से नकदी 32,84,500 रुपए, सोने की ज्वेलरी मंगलसूत्र 124 नग, कालीपोत मोती 15 नग, सोने की चूडिय़ां, सोने की अंगूठी 189 नग, सोने के ब्रेसलेट 17 नग, सोने का लॉकेट 40 नग, सोने का बिस्किट (टुकड़ा) 25 नग बरामद किया है जिसका वजन करीबन 4862.67 ग्राम बताया जा रहा है। जिसकी कीमत करीब 2,22,50000 रुपए आंकी गई है। इसके इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है।