काेरबा:- शहर की सिंचाई काॅलाेनी निवासी एक सिंचाई कर्मी ने साेमवार काे अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब में मिले सुसाइड नाेट में बहू द्वारा परिवार पर दहेज प्रताड़ना की रिपाेर्ट करने और बेटा के दुर्व्यवहार से परेशान हाेकर आत्महत्या करने का उल्लेख है। रामपुर चाैकी अंतर्गत सिंचाई काॅलाेनी निवासी 55 वर्षीय गिरधारी सिंह राजपूत सिंचाई विभाग का कर्मचारी था।

उसने साेमवार दाेपहर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने फंदे पर गिरधारी काे लटकता देख जीवित बचने की उम्मीद से उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद उसे मृत घाेषित कर दिया। अस्पताल चाैकी पुलिस ने सूचना मिलने पर मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की।

इस दाैरान मृतक की जेब से सुसाइड नाेट मिला, जिसमें मृतक ने अपनी माैत का जिम्मेदार अपने ही बेटा-बहू समेत रिश्तेदाराें काे ठहराया है। सुसाइड नाेट के अनुसार गिरधारी की बहू ने परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपाेर्ट लिखाई, जिसके बाद से काेर्ट-कचहरी का चक्कर लगाना पड़ रहा था। साथ ही बेटे के दुर्व्यवहार से भी वह परेशान था। मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

अंतिम इच्छा…माैत के जिम्मेदाराें काे मिले सजा
सुसाइड नाेट में गिरधारी ने जहां अपनी माैत के लिए अपने बेटे समेत बहू व बहू की मां-बहन काे जिम्मेदार बताया है, वहीं दूसरी ओर अंतिम इच्छा भी जाहिर की है। इसमें पुलिस से विनती की है कि मरने वाले की अंतिम इच्छा पूरी की जाती है, ताे मेरी यह इच्छा है कि मेरी माैत के जिम्मेदार बेटा-बहू और अन्य लाेगाें काे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

बहू ने झूठे केस में फंसाया बेटा भी करता है प्रताड़ित
गिरधारी ने सुसाइड नाेट में लिखा उसकी 3 पीढ़ियों में काेई काेर्ट-कचहरी नहीं पहुंचा था, लेकिन बहू ने पूरे परिवार काे झूठे केस में फंसा दिया। इससे वह परेशान है। बेटा मनाेज भी नशे में झगड़ा करता है। अपनी माता काे भी प्रताड़ित करता है। यह देखकर वह सहन नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण अब नहीं जीना चाहता।

बेटा बोला- पत्नी के चलते ही पिता ने की आत्महत्या
गिरधारी ने जिस बेटे मनाेज पर प्रताड़ना का आराेप लगाया है, उसने पिता की आत्महत्या के लिए पूरी तरह अपनी पत्नी काे जिम्मेदार बताया है। बेटे मनाेज के मुताबिक शादी हाेने के बाद से ही उसकी पत्नी रंग दिखाने लगी थी। वह मनमानी करती थी और सुसराल में किसी की नहीं सुनती थी।

हर समय मायके जाने की जिद करती थी। समझाने पर भी नहीं मानती थी। इसके बाद उसने मायके वालाें के साथ मिलकर दहेज प्रताड़ना की झूठी रिपाेर्ट लिखाकर पूरे परिवार काे काेर्ट में घसीट दिया, जिससे परिवार के सभी सदस्य परेशान थे।

बयान दर्ज कर सुसाइड नाेट जब्त, हाेगी जांच-पड़ताल
अस्पताल चाैकी के प्रभारी जनार्दन साहू के मुताबिक फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर मर्ग कायम कर पंचानामा कार्रवाई कर शव का पाेस्टमार्टम कराया। मृतक के पास से सुसाइड नाेट मिला है, जिसमें प्रताड़ना का उल्लेख है। परिजन का बयान दर्ज कर सुसाइड नाेट जब्त कर लिया है। मामले में आगे जांच हाेगी। इसके लिए डायरी रामपुर चाैकी भेजी जाएगी।