नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) August 27, 2020
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।’
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित करीब आठ विधायक संक्रमित हो गए हैं।