कोरबा /छत्तीसगढ़:- केटी०पी०एस0 पॉवर प्लांट कोरबा पूर्व में सुरक्षा गार्ड तोलकराम राठौर पिता स्व०रेवाराम राठौर निवासी कांशीनगर कोरबा ड्युटी पर तैनात था। रात्रि करीबन 12-01 बजे 10-12 अज्ञात नकाबपोश आरोपीगण के0टी0पी0एस0 पॉवर प्लांट कोरबा पूर्व के बाउंड्रीवाल में लगे दरवाजा का ताला काटकर अंदर प्रवेश कर सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर आंख मुंह में पट्टी बांधकर एवं गले में तलवार रखकर पावर प्लांट के लोकोशेड एरिया में रखे गये तांबा पीतल एवं लोहे के उपकरणों एवं सुरक्षागार्ड के मोबाईल को लूटकर ले गये थे। उपरोक्त घटना की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा में अप0क0 696/20 धारा 395,398,342,506 भा0द0वि0 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित किया गया था। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली की कल दिनांक 17.08.2020 के रात्रि में के0टी0पी0एस0 पॉवर प्लांट कोरबा पूर्व में डकैती डालने के लिये कुछ लोग केटीपीएस प्लांट मानस नगर के पास करीब 10-12 लोग हथियार बंद होकर एकत्रित है किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। उपरोक्त सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपीगण को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपीगण नंदवा उरांव उर्फ नन्दू, योगेन्द्र प्रसाद गोंड़ किशन कुमार साहू कुन्दन लाल देवांगन संजू साहू उर्फ सोले गणेश दास महंत एवं एक नाबालिक आरोपी हथियार सहित पकड़े गये । आरोपीगण रवि चौहान ईश्वर साहू टीटी उर्फ रामकुमार रोशन बरेठ एवं प्रकाश साहू उर्फ नानकून फरार हो गये। आरोपीगण के पास से 01 नग तलवार, 04 नग लोहे का रॉउ, 02 नग डण्डा,02 नग पेचकस, 01 नग प्लास, 05 नग पाना, 02 नग आरी ब्लेड, रस्सी रुमाल एवं गमछा बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया है। पछताछ पर आरोपीगण द्वारा दिनांक 13-14 अगस्त की रात्रि में के०टी०पी०एस० प्लासहित पकड़े गये । आरोपीगण रवि चौहान ईश्वर साहू टीटी उर्फ रामकुमार रोशन बरेठ एवं प्रकाश साहू उर्फ नानकून फरार हो गये। आरोपीगण के पास से 01 नग तलवार, 04 नग लोहे का रॉउ, 02 नग डण्डा, 02 नग पेचकस, 01 नग प्लास, 05 नग पाना, 02 नग आरी ब्लेड, रस्सी रुमाल एवं गमछा बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया है। पुछताछ पर आरोपीगण द्वारा दिनांक 13-14 अगस्त की रात्रि में केण्टी०पी०एस० प्लांट में हुए डकैती की घटना को कारित करना स्वीकार किये है। आरोपीगण की निशनदेही पर लूटे गये लोहे के पार्ट्स जप्त किये गये है। मामले में आरोपीगण को पूर्व में पंजीबद्ध अपराध क0 696/20 धारा 395,398,342,506 भा0द0वि0 के मामले में गिरफ्तार किया गया है साथ ही कल दिनांक 17.08.2020 की रात्रि में डकैती की योजना बनाते पकड़े जाने के मामले में पृथक से अप0क0 705/2020 धारा 399,402 भा0द0वि0 एवं 25,27 आर्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। दोनो प्रकरण गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनांक 18.08.2020 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। फरार आरोपीगण की तलास जारी है। जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक कृष्णा साहू, स0उ0नि0 भागीरथी चौधरी, प्र0आर0 साहेबलाल खटकर आरक्षक देवनारायण कुर्रे, प्रेमेन्द्र चन्द्रा, गंगाराम डाण्डे, बुद्धसिंह मधुकर, रतन राठौर परमानंद दिवाकर, महिला आर0 संध्याराज एवं सायबर सेल से आर0 डेमन ओग्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।