कोरबा:- कोरबा जिले के दीपका थानांतर्गत संचालित एक निजी कंपनी में काम करने वाले अधेड़ व वृद्ध दो मजदूरों की बड़ी बेरहमी से लोहे/स्टील के रॉड से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों मजदूर हाथ जोड़कर माफी के साथ रहम की भीख मांग रहे हैं, लेकिन इन पर रॉड बरसाने वाले को जरा सी भी तरस नहीं आ रहा है। मारते-मारते रॉड का एक हिस्सा मुड़ गया तो उसे पैर से सीधा करने के बाद फिर से रॉड बरसाता नजर आ रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त व्यक्ति दीपका का रहने वाला है और उसके द्वारा अपने इस बेरहम करतूत को सोशल मीडिया में भी बड़ी बेशर्मी से वायरल भी किया गया। बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दीपका में सरगर्मी तो है किन्तु अब तक किसी तरह की कार्यवाही अथवा शिकवा-शिकायत भयवश नहीं करने की बात सामने आई है। लोगों ने इस घटना को अनुचित ठहराते हुए कहा है कि यदि किसी तरह की शिकायत थी तो इन्हें काम से निकाल देना था किन्तु इस तरह अमानवीयता उचित नहीं।