कोरबा:- कोरबा जिले में बुधवार को कुल 96 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। कोरबा के शहरी इलाकों में संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है। बालको की आवासीय कालोनियों से लेकर क्षेत्र की श्रमिक बस्तियां भी संक्रमण की चपेट में आ रही है। एसईसीएल और एनटीपीसी के कालोनी क्षेत्र भी लगातार प्रभावित हो रहे हैं। जिला प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारी भी संक्रमण की जद में है। मंगलवार को ही 2 बड़े अधिकारी संक्रमण की चपेट में आए तो आज कलेक्टोरेट के 6 अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें एक महिला भी शामिल हैं। संक्रमितों में 74 पुरूष एवं 22 महिलाएंं शामिल हैं।

आज करतला ब्लाक से एक संक्रमित मिला है। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 7, शहरी क्षेत्र से 19, कोरबा शहरी क्षेत्र से 65 और पाली ब्लाक से 4 संक्रमित मिले हैं। करतला ब्लाक से ग्राम सुखरीकला में संक्रमित मिला है। कटघोरा ब्लाक से अरदा, सिविल ऑफिस बांकीमोंगरा, कृष्णा विहार एनटीपीसी, ग्राम झाबर, साडा कालोनी, सीपेट स्याहीमुड़ी, एसएचसी जमनीपाली, ऊर्जानगर दीपका, गेवरा बस्ती, पॉवर सिटी कालोनी, लाटा पुष्प पल्लव कालोनी, पुरानी बस्ती एनटीपीसी जमनीपाली, कावेरी विहार, यमुना विहार, कटईनार, बांकीमोंगरा, सरस्वती विहार, अयोध्यापुरी, पॉवर सिटी अयोध्यापुरी से संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लाक से रेलवे स्टाफ, राजस्व कालोनी, सिंधी गुरूद्वारा मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, पुरानी बस्ती ब्राम्हण मोहल्ला, शिवाजी नगर, तुलसीनगर एसएस ग्रीन, शारदा विहार पॉवर इम्पीरिया, बालको कालोनी, साईं इन्क्लेव पुराना बस स्टैण्ड, परसाभाठा, आरपी नगर फेस-2, कोसाबाड़ी, टीपी नगर, हाउसिंग बोर्ड बालको, भदरापारा, नेहरूनगर बालको, जीईटी हास्टल, सीएसईबी कालोनी, एमपी नगर, एसईसीएल हास्पिटल, ईडब्ल्यूएस सुभाष ब्लाक, रूमगरा, 100 बेड हास्पिटल, कलेक्टोरेट ऑफिस, रिस्दी चौक, पावर हाईट्स बुधवारी, अमरैय्यापारा, पुष्पराज स्कूल कैम्प बालको, पाली ब्लाक से ग्राम पाली, नवाडीह व पोलमी सिल्ली से संक्रमित मिले हैं।संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने के साथ ही प्रभावितों को लक्ष्मण के अनुसार आइसोलेशन में रखने और कोविड अस्पताल में भर्ती कराने कहा गया है।