कोरबा:- कोरबा की रामपुर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक गांजा की जप्ती बनाई है।

प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबीर के माध्यम से उन्हें जांजगीर से रिस्दी के रास्ते स्काॅर्पियो वाहन में गांजा की पेंड्रा जिले में तस्करी करने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर रिस्दी चौक पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरु की गई। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक वाहन को रुकवाया और उसकी जांच की तब उसमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया। पुलिस ने तत्काल वाहन समेत आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। जप्त गांजे की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

आरोपी का नाम कन्हैया यादव है,जो ग्राम गोढ़ी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाईल को भी जप्त किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दो साल पूर्व रायगढ़ के सरिया थाने में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जाने की बात कुबूली है।