कोरबा:- मई का दूसरा दिन कोरबा को सुकून देने वाला है। काफी दिनों बाद 24 घंटे में मिलने वाले नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा 900 से पार नहीं। कोरबा जिले में आज 900 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज मिले मरीज़ों में 499 पुरुष और 401 महिलाएं शामिल हैं। कोरबा शहर में 203, कोरबा ग्रामीण में 69, कटघोरा शहर में 267, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 53, करतला में 104, पाली में 122, पौड़ी उपरोडा में 82 संक्रमितों की पहचान हुई है।