कोरबा:- दुनियाभर से सांपों से जुड़ी अजीबों गरीब किस्से आते रहते हैं, कभी दो सांपों को लड़ते हुए तो कभी जूते में घुसेसांप के किस्से लेकिन इस बार कोरबा जिले से एक अलग ही खबर सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी बिस्तर में सोने से पहले हजार बार सोचेंगे और सो भी गए तो डर से नींद नहीं आएगी।
कोरबा जिले के पोड़ीबहार में नारद पटेल अपने परिवार के साथ रहता है, जो चौकीदार का काम करता है। उसके घर में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब उसका साला खाना खाकर खाट में लेटकर फोन में बात करते हुए आराम कर रहा था। तभी अचानक से खाट में फन निकालकर एक जहरीला सांप एक किनारे से निकलकर खड़ा हो गया। फिर क्या था, लेटे हुए युवक के हाथ पैर फूल गए और खाट से भाग खड़ा हुआ। फिर उसने नजदीक में रहने वाले कमलाकांत तिवारी को इसकी जानकारी दी, जिसके फौरन बाद तिवारी ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को बताया।