कोरबा:- कटघोरा थाना क्षेत्र के कटघोरा कसनिया के पास रात्रि एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना का मामला सामने आया है। कटघोरा नगर के कारखाना क्षेत्र के अहिरन नदी कसनिया के पास स्थित विकास एजेंसी के गोदाम में रात्रि भीषण आग लग जाने से गोदाम में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। ऐजेंसी के संचालक विकास अग्रवाल ने बताया कि रात्रि में लगभग 1 बजे उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि उनके गोदाम से धुआं निकल रहा है। वे जब गोदाम पहुंचे और सामने का शटर खोला तो आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी। उन्होंने बताया कि गोदाम में फार्च्यून का तेल, आटा व अन्य खाद्य सामाग्री का भंडारण था। उन्होंने बताया कि गोदाम में रखे लगभग 30 लाख के सामानों के जलने से नुकसान होने की आशंका जताई।

विकास एजेंसी में लगी आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने जिले के लगभग 10 दमकल वाहनों ने कोशिश की लेकिन तेल की मात्रा ज्यादा होने आग और बेकाबू होते जा रही थी। सुबह तक दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रायास जारी रखा। विकास एजेंसी के संचालक ने आग लगने का कारण अज्ञात बताया है। गर्मी ज्यादा होने से किसी प्रकार का आग लगने का अंदेशा नही जताया जा सकता है। फिलहाल कटघोरा पुलिस ने घटना पर मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।