कोरबा:- कोरबा के जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. अस्पताल में 24 घंटे के अंदर दो प्रसूताओं की डिलीवरी लेबर रूम के ही बाहर हो गया है। संसाधनों की कमी के साथ ही स्टाफ की लापरवाही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

बीती रात से लेकर बीते 24 घंटों में यहां 2 बच्चियों के प्रसव के दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. एक बच्ची की मां को प्रसव पीड़ा उठने पर भी बाहर बिठा कर रखा गया। जिसके कारण बच्ची का जन्म टॉयलेट में ही हो गया. वहीं दूसरे मामले में बेड खाली नहीं होने की बात कहते हुए मां को वेटिंग टेबल पर बैठने को कहा गया. जिसके कारण वार्ड के बाहर ही बच्ची का जन्म हो गया।