कोरबा:- कोरबा जिले में आज बड़ी घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक हसदेव बराज पर दर्री की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार CG 12 AN 4455 में हसदेव बराज ध्यानचंद चौक रूमगरा के समीप चलती कार में आग लग गई और कार देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार को जलती देख आसपास के राहगीर वहां इकट्ठे हो गए हालांकि अभी किसी भी प्रकार की अनहोनी की जानकारी नहीं मिली है।  कार में पिता पुत्र सवार थे लेकिन उन्होंने कार में आग पकड़ता देख तुरंत उतर गए।

कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस तत्काल पहुंच गई है। जांच के उपरांत ही पता चलेगा की कार में आग कैसे लगी ।

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी भी ख़राब 
दर्री डैम पर पहुंची CSEB की दमकल गाड़ी भी ख़राब थी। दमकल कर्मी से पूछने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी का पंप गियर काम नहीं कर रहा जिसकी वजह से पानी नहीं निकल रहा था गाड़ी से। थोड़ी देर बाद बालको की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

दमकल गाड़ी जिसका पंप गियर काम नहीं कर रहा था

वीडियो:-