कोरबा:- दर्री थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी प्रियंका सिंघल पिता राजेंद्र अग्रवाल ने पति सास ससुर ननंद सहित सिंघल परिवार के 6 सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराई है। श्रीमती प्रियंका सिंघल ने बताया कि शादी दिनांक 22.11.2019 को विवेक सिघंल निवासी बिसनपुर सरगुजा के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिये और सितम्बर 2021 में मायके पहुंचा दिये। इस दौरान पति विवेक सिंघल, ससुर सुदर्शन सिंघल, सास श्रीमती शीला सिंघल, पति की दीदी श्रीमती नीलम गर्ग, जीजा कौलाश गर्ग तथा पति के रिश्ते की भाभी रिना अग्रवाल के द्वारा आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से हिंसा कर प्रताडित करते थे।
श्रीमती प्रियंका सिंघल का विवाह ग्राम बिसनपुर, तह. उदयपुर जिला सरगुजा छ.ग. निवासी विवेक सिंघल पिता सुदर्शद सिंघल के साथ दिनांक 22.11.2019 को मयूरा होटल अम्बिापुर में सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। विवाह के पश्चात अपने पति के घर अपने ससुराल बिसनपुर आई। विवाह के बाद से ही दहेज कम मिला, फ्रिज व 50,000/- रू. की मांग को लेकर पति और ससुराल वाले प्रताडना शुरू किये। उसके बाद किसी न किसी बहाने से लगातार आर्थिक, मानसिक व शारीरिक हिंसा कर प्रताडित करते आ रहे थे। श्रीमती प्रियंका सिंघल ने यह भी बताया कि मेरे पति रायपुर में सर्विस करते है। विवाह के बाद मैं अपने ससुराल बिसनपुर में रही व कुछ दिनो बाद अपने पति के साथ रायपुर में आफिसर कालोनी गली न.02 में रही वहां भी मेरे पति मुझे प्रताडित किया। मेरे सास व ससुर के द्वारा मुझे रायपुर में आकर प्रताडित करते थे। बाद में पति के द्वारा मुझे ससुराल बिसनपुर भेज देते थे। वहां भी सास, ससुर प्रताडित करते थे। मेरे पति का जीजा कैलाश गर्ग एवं उसकी दीदी पत्नि नीलम गर्ग द्वारा बिसनपुर आकर मुझे प्रताडित करते थे। और मायके से पैसा लेकर आने के लिये प्रताडित करते थे। श्रीमती प्रियंका सिंघल ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी भाभी रिना अग्रवाल के साथ अवैध संबंध है। जिसके कारण रिना अग्रवाल और मेरा पति दोनो मुझे शारीरिक व मानसिक प्रताडना करते आ रहे है। रिना अग्रवाल के द्वारा मेरे पति को फोन कर मेरे विरूद्ध भडकाती है और विवाद कराती है। रिना अग्रवाल रायपुर पहुचकर मुझे प्रताडित की है और मेरे पति को भडका कर विवाद करवाई है। मेरे पति विवेक सिंघल मुझे घुमाने के लिये रायपुर लेकर गया था तथा बीच सडक पर मुझे गाडी से उतारकर मुझे छोडकर आ गया था ताकि मैं अंजान शहर में भटकते रहूं और भटककर मेरी मृत्यु हो जाये या मैं आत्महत्या कर लूं। मेरे पति का अपने रिश्ते की भाभी रिना अग्रवाल के साथ अवैध संबंध होने के साथ साथ पूर्व प्रेमिका अपूर्वा नामक लडकी से भी उसका अवैध संबंध है। जिसका फोटो एल्बम में रखा हुआ है जिसे दिखा कर मुझे प्रताडित किया जाता है। इसके साथ ही साथ मेरे पति का अनेक लोगो के साथ अवैध संबंध है। जिसकी जानकारी मुझे होने पर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते चले आ रहे है।इस दौरान प्रियंका सिंघल ने अपने माता पिता को पति व उनके परिवार वालो के द्वारा प्रताडना दिये जाने की जानकारी दी थी जिस पर प्रियंका सिंघल के पिता जी के द्वारा पति, ससुर सुदर्शन सिंघल से मिलकर इस विषय पर चर्चा कर प्रताडना को रोके जाने का निवेदन किया था। परन्तु उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया गया।इस दौरान राजेन्द्र अग्रवाल के द्वारा सभा बुलाया गया था। पति व ससुराल के प्रताडना की जानकारी देकर समस्या का समाधान करने लिये बोला गया परन्तु उनके व्यवहार में कोई सुधार नही आया। क्रुरता का व्यवहार आज भी जारी है और मुझे धमकी देता है कि मैं न तो तुझे अपने पास रखुगां और न ही तलाक दुंगा, तुमको जा कुछ करना है कर लो, तुम मेरे कुछ नहीं बिगाड सकती। इस कारण परेशान हो गई हूं तथा मेरे पति के साथ रह पाना मुश्किल है तथा प्रताडना से मेरा जीवन दुर्भर हो गया है। मैं अपने पति व उसके परिवार वालो के प्रताडना व क्रुरतापूर्वक व्यवाहार से परेशान हो चुकी हूं। श्रीमती प्रियंका सिंघल ने यह भी बताया कि दिनांक 01.09.2021 को मैं अपने पति के साथ रायपुर में थी, तो मेरे पति ने मुझे रायपुर के घर से निकाल दिया और अपने मां बाप के सामने रिना अग्रवाल के बोलने पर मेरे साथ लडाई झगडा कर हिंसा किया तथा दिनांक 01.09.2021 को मेरे पति के मां बाप ने मुझे मेरे मायके दर्री छोडकर चले गये। जिस समय मुझे दर्री छोडकर गये उस समय 03 माह की गर्भ से थी, उसके द्वारा विवाद व हिंसा करने पर मेरा ब्लडप्रेसर लो हो गया और दर्री पहुचने पर मेरे पेट में दर्द हुआ और दुसरे दिन मेरे मिस्क्रेज हो गया, ये सभी मेरे पति व उसके परिवार के प्रताडना से हुआ है। बहरहाल दर्री पुलिस ने पूरे मामले पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।