कोरबा:- पत्नी और बेटी ने शराब पीने मना किया तो ग्रामीण 50 फिट ऊंचे 400 केवी टॉवर में चढ़ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस के घंटों तक समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण नीचे उतरा.

घटना हरदी बाजार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसला की है, जहां रहने वाला 42 वर्षीय मस्त राम कुर्रे पिता स्व समारू राम कुर्रे रविवार को लगभग शाम 4 बजे शराब के नशे में अपने पत्नी और बेटी से विवाद के बाद आत्महत्या के इरादे से 400 केवी टॉवर में चढ़ गया. इसकी सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मस्तराम को नीचे उतरने के लिए समझाइश देने लगे.

घंटों की मशक्कत के बाद मस्त राम टॉवर से नीचे उतरा. एक बड़ी घटना होने से बचाने के लिए ग्रामीणों और सरपंच ने चौकी प्रभारी को धन्यवाद दिया, वहीं मस्त राम को शराब नहीं पीने व घर-परिवार में लड़ाई झगड़ा नहीं करने की समझाइश दी गई.