कोरबा:- जिला शिक्षा अधिकारी, जिलाधीश महोदया एवं बाल कल्याण समिति को कोरबा पालक संगठन के द्वारा दिया गया पत्र। जल्द से जल्द कार्यवाही का मिला है आश्वासन। इस कठिन परिस्थिति में स्कूल प्रबन्धन फीस के लिए पेरेंट्स पर दबाव बना रहे हैं, जबकि ऐसा कर पाना असंभव है। एक आम इंसान के लिए ये बहुत कठिन समय चल रहा है और अब बच्चों के भविष्य के लिए भी परेशान हैं और इस तरह फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ज्ञापन पत्र देने वालों में मुख्यता अध्यक्ष नूतन ठाकुर, सचिव दीपक साहू एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद न्याज नूर आरबी के साथ अनेक पालकगण भी उपस्थित थे।
इसी विषय पर आज कोरबा पालक संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बच्चों की लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस माफ करने की मांग की है,निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर बच्चों के पालकों से मनमानी फीस की वसूली की जा रही है,कोरबा पालक संगठन के द्वारा इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।
इसी तरह जागरूकता के साथ सभी जिलों में इसका विरोध की आवाज आने लगी है। सभी ने इस तरह की शिक्षा के नाम पर हो रही उगाही को तत्काल प्रभाव से रोकने का निवेदन किया है ,आनलाईन के नाम पर पालक व बच्चों को सिर्फ टाईम पास किया जा रहा है। ट्यूशन फीस के नाम से जो फीस लिए जा रहे है वह भी बहुत ज़्यादा है। अब देखने वाली ये बात होगी कि प्रशासन द्वारा पेरेंट्स की कितनी सुनवाई की जाती है।