कोरबा:- मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में एक युवक प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर हंगामा करने लगा। पुलिस ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और शांत कराया। कुछ देर के लिए कलेक्टोरेट में गहमागहमी बनी रही। शोर सुनकर बाहर निकले एडीएम सुनील नायक ने भी युवक को जमकर फटकार लगाई।
दरअसल सर्वमंगला से इमलीछापर चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने इमलीछापर में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को तोड़ दिया, जिसमें इमलीछापर का महेश कुमार श्रीवास भी प्रभावित हो गया। महेश का कहना था कि गरीब परिवार होने के बाद भी मकान और दुकान दोनों का ही मुआवजा नहीं मिला। जनदर्शन में आवास की मांग को लेकर ही पहुंचा था। एक साल से नगर निगम के अधिकारी घुमा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास मिलना चाहिए। पुलिस ने किसी तरह समझाइश देकर उसे वापस भेजा।