कोरबा:- कोरबा जिले में मधुमक्खियों के काटने से 15 लोग घायल हो गए। सभी एक कार एजेंसी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस एजेंसी का उद्घाटन करने पूर्व सीएम रमन सिंह पहुंचे थे। उद्घाटन करने के बाद जैसे ही सब मंच पर बैठे थे, उसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
दरअसल, पूर्व सीएम रमन सिंह बुधवार को कोरबा दौरे पर थे। यहां वह शहर के सीतामढ़ी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बनाए गए एक निजी कार एजेंसी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह एजेंसी बीजेपी नेता अशोक मोदी ने शुरू की है। रमन सिंह और अन्य नेता एजेंसी का फीता काटने के बाद मंच पर बैठे थे। उसी दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई।
बगल की बिल्डिंग से मधुमक्खी कार्यक्रम में पहुंची थीं
बताया गया कि उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के लिए एजेंसी संचालक ने लंच की व्यवस्था की थी। इसलिए रोड़ की दूसरी तरफ खाना बनाया जा रहा था। इसी खाने के धुएं से बगल के बिल्डिंग में लगी मध्मुक्खियों के छत्ते से मधुमक्खियां आईं और लोगों पर हमला कर दिया। लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही मधुमक्खियों ने एक-एक कर 15 लोगों को काट दिया। घटना के बाद सब को अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य है।