कोरबा:- रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत खरमोरा के अटल आवास में गुंडा बदमाश अमित सोनी की आज सुबह सड़क पर लाश मिली। उसकी हत्या किसी के द्वारा कर दी गई थी। सूचना बाद मौके पर पुलिस अमला पहुंचा। खोजी डॉग बाघा को भी मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायड ने वाघा की मदद से अज्ञात हत्यारों का सुराग तलाशने की कोशिश शुरू की और चंद मिनटों में ही सफलता भी हाथ लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघा सीधे हत्यारे तक जा पहुंचा। लोग तब हैरत में पड़ गए जब मालूम हुआ कि अमित सोनी को उसकी साली और सास ने मारा था। बाघा सीधे साली के घर जा घुसा। अमित की हत्या क्यों की गई इसका तो खुलासा कुछ देर बाद होने की संभावना है किंतु सनसनीखेज हत्या का मामला सुलझ जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। विशेष योग्यता रखने वाले बाघा की काबिलियत एक बार फिर देखने को मिली।