कोरबा:- मंडी में व्यापारियों को धमकाने के साथ ही गाली-गलौच करना एक पुलिस आरक्षक को काफी महंगा पड़ गया। महंगी सब्जी बेचने की बात कहते उसके द्वारा व्यापारियों को गाली देना शुरु कर दिया। फिर क्या था, मंडी में जमकर बवाल हुआ और पुलिस आरक्षक को सब्जी कारोबारियों ने घेरते हुए मौके पर ही बिठा लिया। सूचना के बाद सीएसईबी पुलिस और उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सीएसईबी चौकी ले आए।
बुधवारी बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब एक पुलिस आरक्षक ने सब्जी व्यापारियों के साथ गाली-गलौच करते हुए वर्दी का रौब दिखाना शुरु कर दिया। उरगा थाने में पदस्थ अभिजीत पांडेय नामक आरक्षक टमाटर लेने मौके पर पहुंचा हुआ था और शराब के नशे में भी चूर था। टमाटर के बढ़े हुए दाम सुनकर वह आक्रोशित हो गया और महंगा बेचने के नाम पर सब्जी कारोबारियों के साथ गाली-गलौच करने लगा। उसके इस हरकत से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और पुलिस आरक्षक को घेरते हुए मौके पर बिठा लिया और उसकी जमकर खबर ली।