कोरबा:- कोरोना ने कोरबा में आज एक वृद्ध की जान ले ली। मृतक हरदीबाजार क्षेत्र का रहने वाला है। 15 दिन में कोरबा में कोरोना से मौत की दूसरी घटना सामने आयी है। वृद्ध की कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बीती रात तक जिले में 267 संक्रमित नए मरीज मिले जिसमे कलेक्टोरेट के कई कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमित पाए गए। वर्तमान में जिले में 695 संक्रमित है। अब तक जिले में कुल 886 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।