कोरबा:- जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी मार्ग में सड़क हादसों से लोगों की मौत हो रही है। शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पुरवा थाना क्षेत्र के ग्राम फरसवानी के समीप सड़क पार कर रहे दो मासूम बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और घटनास्थल पर कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और चक्का जाम पर डटे ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास में जुटी हुई है। वही दोनों मासूम बच्चों की मौत से गांव में आक्रोश व्याप्त है।