कोरबा:- औद्योगिक नगरी कोरबा में मारवाड़ी युवा मंच एवं कमल ट्रेडिंग्स द्वारा संयुक्त रूप से औद्योगिक व सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कोरबा में विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े उद्योग स्थापित हैं और इन उद्योगों में बहुतायत में मजदूर कार्यरत हैं, और इन मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टि से कार्य के अनुसार सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना होता है, बहुत बार देखा गया है कि जानकारी के अभाव में मजदूर सुरक्षा उपकरण का उपयोग नहीं करते हैं।

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच और कमल ट्रेडिंग्स (सुरक्षा उपकरण विक्रेता) के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमे उनके द्वारा सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन एवं उसके उपयोग करने संबंधित जानकारी देने हेतु सुरक्षा विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपपुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार हैं।

कमल ट्रेडिंग्स के संचालक नीरज अग्रवाल ने कोरबा वासियों से अनुरोध किया है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिससे आप भी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके।

मारवाड़ी युवा मंच शाखा कोरबा के अध्यक्ष युवा प्रियम अग्रवाल ने भी सभी युवा साथियो से अपील की है कि अपना थोड़ा सा बहुमूल्य समय निकालकर इस कार्यक्रम में शामिल हों और विभिन्न सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

कार्यक्रम का विवरण :
कार्यक्रम दिनांक : 22.04.2023 दिन शनिवार
कार्यक्रम समय : शाम 4.00 बजे से 8.00 बजे तक
कार्यक्रम स्थान : घंटाघर मैदान, निहारिका कोरबा