कोरबा:- मंगलवार को देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर व ट्रूनाट टेस्ट में 181 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान कोरबा जिले से हुई है। आज ईएसआईसी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर सहित 02 कर्मी, पाली से 26, सीपेट से 07 स्वास्थ्य कर्मी, बालको से 11, बरपाली करतला से 04, पचपेड़ी करतला व छोटे नवापारा से 07-07, फरसवानी करतला से 06, गेवरा से 02, एम पी नगर से 02, दीपका, पोड़ीबहार व प्रगति नगर, ओमपुर, पुलिस लाइन व रजगामार से 03-03, रानी धनराज कुंवर PHC से 01, झरनापारा, बुधवारी, आरामशीन, आरपी नगर से 02, बालगी, कटघोरा, बांकीमोंगरा, ऊर्जा नगर, अग्रसेन मार्ग, शांति नगर, बस स्टैंड, इमलीडुग्गु, मोती सागर पारा, विकास नगर कुसमुंडा, तुलसी नगर, सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल जंगल कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, दुर्गा मंदिर शिवनगर रूमगरा, कुआंभटटा, नर्मदा बिहार एनटीपीसी कॉलोनी, ग्राम केराझरिया, ग्राम बांधाखार, रविशंकर शुक्ल नगर एवं अन्य कोरबा शहरी क्षेत्र से 36 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों की ट्रैव्हल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनमें संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।