कोरबा:- अभी जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कोरबा में 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की पुष्टि हुई है। आज न्यू कोरबा हॉस्पिटल से 07 एवं रानी धनराज कुंवर देवी पीएचसी से 02 कर्मी पॉजिटिव मिले है। SBI लाइफ से भी आज 05 पॉजिटिव मिले है। आज बालको से 18, पाली से 05, बांकीमोंगरा से 02, न्यू काशीनगर से 02, एसीबी कॉलोनी चकाबुड़ा से 03, उमरेली करतला से 15 जिनमे 05 लोग एक ही परिवार से है। बुधवारी से 06, टीपी नगर से 07, सेंद्रीपाली व बनखेता से 03, धोड़ातराई करतला, नयापारा, घुड़देवा, गेवरा, खरमोरा, कसरेंगा, रोगदा, शारदा विहार, काशीनगर, विकास नगर कुसमुंडा व पोड़ीउपरोड़ा से 02-02, डीडीएम रोड, कोहड़िया, पथर्रीपारा, भैसमा, राताखार, दर्री, दीपका, शांतिविहार, सुभाष ब्लॉक, आरपी नगर व चाकाबुड़ा से संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी तलाशा जा रहा है। संक्रमितों को उनके संक्रमण के अनुसार कोविड अस्पताल में भर्ती करने अथवा होम आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है ।