कोरबा:- कोरबा के बालको नगर क्षेत्र में संचालित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के 56 साल की टीचर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 27 नवंबर को टीचर की तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था। जिसमें 28 नवंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल पाल एफ थॉमस ने कहा कि पॉजिटिव आए टीचर के संपर्क में आए टीचरों का भी टेस्ट कराया गया है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं बच्चों को भी टेस्ट कराने के लिए कहा गया है।

इधर, बलरामपुर के एक स्कूल में 6वीं कक्षा की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। वहीं कोरबा में भी एक टीचर कोरोना पॉजिटिव निकला है। मगर यहां टीचर की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। बताया गया है कि टेस्ट कराने के बाद भी टीचर स्कूल में पढ़ाने के लिए पहुंचा हुआ था।

पहला मामला बलरामपुर जिले के कुसमी एकलव्य आवासीय विद्यालय का है। यहां की 2 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूसरे 165 स्टूडेंट्स का भी RT-PCR टेस्ट किया गया है। दोनों ही छात्राओं को होम आइसोलेट किया गया है। पता चला है कि दोनों ही छात्राओं की तबीयत पिछले दिनों खराब थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों का एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें बुधवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रबंधन ने स्कूल को बंद कर दिया है। वहीं दूसरे छात्रों का गुरुवार को एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। लेकिन फिर भी एहतियातन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।